सबलगढ़ (मुरैना) आज पूरे विश्व के अंदर एक ही बात की चर्चा बनी हुई है कि आज समूचा विश्व कोरो ना वायरस महामारी से झूझ रहा है कोरो ना वाइरस महामारी से निजात पाने के लिए कई तरह के महत्वपूर्ण फैसले लेने की कोशिश करने के लिए कई अहम भूमिका निभाई जा रही है परन्तु उसके बाद भी कोई भी हल नहीं निकल पा रहा है इससे पूरे विश्व की जनता एव बड़े बड़े राजनेता भी बहुत चिंता में खो गए हैं इसलिए आज देश को बचाने की बहुत बड़ी आवश्यकता है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज समूचे मध्यप्रदेश में लोक डाउन कर 15सीमाएं सील कर दिया गया है इसमें एक राज्य से दूसरे राज्य में आना जाना बहुत ही मुश्किल हो गया है जो सीमाएं सील किया गया है इसमें भोपाल इंदौर जबलपुर उज्जैन बैतूल खरगौन बड़वानी छिंदवाडा ग्वालियर शिवपुरी मुरैना श्योपुर रीवा सागर सहित जिले पूरी तरह से लॉक डाउन किए गए हैं आज मुरेना के पुलिस कप्तान असित यादव एवम् स्थानीय पुलिस प्रशासन नगर पालिका के सीएमओ मुन्ना लाल करोसिया नगर निरीक्षक समस्त दल के आज कृषि उपज मण्डी समिति सबलगढ़ मै सब्जी मंडी मै लॉक डाउन का पालन नहीं किया जा रहा है इससे पूरी सब्जी मंडी को बंद करने के कड़े निर्देश देकर सख्ती से पालन करने पर जोर दिया गया तथा कुछ दिनों तक के लिए बंद करने के लिए कहा गया नहीं लोक डाउन का पालन नहीं किया गया तो कानूनी कार्यवाही करने के लिए वाध्य होना पड़ेगा कोरो ना वायरस महामारी पर अंकुश लगाया जा सकता है पुलिस कप्तान असित यादव ने विगत दिनों पूरे डाले बल के साथ समूचे सहर मै लगभग 25-30 जबानो के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया इससे लोगों में भय व्याप्त हैं ऐसा लगता है कि लोक डाउन की अवधि 14अप्रैल2020से बढ़ाकर लगभग 30 अप्रैल 2020 होने की बात कही जा रही है।
देश के अंदर एक ही बात की चर्चा बनी हुई हैं कि आखिर कोरो ना वायरस महामारी से कैसे बचा सकते हैं।