सुपर स्पेशिलिटी में कोरोना मरीज व उसकी पत्नी को शिफ्ट किया

ग्वालियर ।दुनिया में कोरोना वायरस की दहशत के बीच ग्वालियर में मिले कोरोना वायरस के मरीज ने सभी की नींद उड़ा दी है। इसी बीच ग्वालियर प्रशासन, स्वास्थ्य महकमा और डॉक्टर मिलकर अब बड़ी तैयारी में जुट गए है। कोरोना को रोकने के लिए सबसे अहम मजबूत स्वास्थ्य सेवाएं ही है जिसके लिए नर्सिंग कॉलेज, छात्रावास, यहां तक की टैंट लगाकर अस्थाई अस्पताल तैयार किए जाएंगे। इन अस्पतालों के लिए डॉक्टर और स्टाफ जुटाया जाएगा। इसके लिए नर्सिंग कॉलेज में काम करने वाले डॉक्टर, स्टाफ व छात्रों को काम पर लगाया जाएगा साथ ही जयारोग्य से भी स्टाफ और रिटायर्ड डॉक्टर व अस्थाई तौर पर डॉक्टर और स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। वहीं संसाधन जुटाए जाएंगे और स्वास्थ्य सेवाएं हर तरह से तैयार रखने की रणनीति बनाई गई है। बैठक में कोरोना वायरस मरीजों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए सेंट्रलाइज किचिन बनाने के निर्देश दे दिए गए। बुधवार को उसका हेल्पलाइन नंबर जारी होगा जिसमें कोई भी भोजन या राशि दान कर सकेगा। बैठक में प्रभारी डीन अशोक मिश्रा, सीएमएचओ डॉ. एसके वर्मा सहित अन्य अफसर मोजूद रहे।

सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में मंगलवार कोरोना पॉजिटिव मरीज और उसकी पत्नी को शिफ्ट कर दिया गया है। जहां पर उनका इलाज किया जाएगा। इससे पहले अस्पताल की तीनों मंजिल पर मशीन, ऑक्सीजन,वेंटीलेटर लगाए गए और पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों को तैनात कर दिया गया है। वहीं पर हेल्प डेस्क भी बनाई गई है।