शोसल डिस्टेसिव नामर्स का पालन के निर्देश
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने नोबल कोरोना वायरस के सकं्रमण की रोकथाम हेतु श्योपुर जिले में हुये लाॅक डाउन की स्थिति में गंभीर मरीजो के ईलाज हेतु विशेष परस्थितियों में आवागमन की छूट प्रदान की गई है। इस दिशा में सोशल डिसन्टेश नार्स का पालन करने की दिशा में जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्योपुर, विजयपुर एवं कराहल को निर्देश जारी किये है।
अपर जिला दण्डाधिकारी श्री सुनीलराज नायर द्वारा जारी आदेश के अनुसार सोशल डिस्टेसिव नामर्स का पालन करते हुए प्राथमिकता में आवेदन व्हाटसएप पर प्राप्त किये जावे। और अनुमति भी व्हाटसएप पर जारी की जावे। इस दिशा मे ंव्हाटएप नंबर जनता की सुविधा के लिए जारी किया जावे। इसके अलावा जिले मे व्यापारी वर्ग जो दवाई, किराने का सामान और सब्जी इत्यादि बाहरी जिले/राज्य से बुलाते है। उन्हे भी अनुमति जारी की जा सकेगी।
शोसल डिस्टेसिव नामर्स का पालन के निर्देश
• Rekha Mangal