ग्राहकों को नहीं होगी सब्जी और फल मंडी जाने की अनुमति:

ग्राहकों को नहीं होगी सब्जी और फल मंडी जाने की अनुमति:
कलेक्टर ने बताया कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान शहर में और जिले में स्थित सभी पेटा्रेल पंपों और रसोई गैस एजेंसियों को भी खुले रहने की अनुमति दी गई ।  उन्होंने आज सुबह निवाड़गंज स्थित सब्जी मंडी में बने हालातों का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति अब दोबारा बनने नहीं दी जायेगी ।  इसके लिए सख्त कदम उठाये जा रहे हैं ।  श्री यादव ने कहा कि नागरिकों को अब फल-सब्जी लेने मंडियों में जाने की अनुमति नहीं होगी ।  केवल फुटकर विक्रेता ही सब्जी मंडी जा सकेंगे और गली, मोहल्लो में उपभोक्ताओं को फल-सब्जियों की आपूर्ति करेंगे । 
कालाबाजारी करने वालों पर होगी दांडिक कार्यवाही:
कलेक्टर ने बताया कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ प्रशासन इन वस्तुओं की ऊंची कीमतों पर बेचने और कालाबाजारी करने वालों पर भी सख्त कदम उठा रहा है । कालाबाजारी और अधिक दाम वसूलने मिली शिकायतों पर ऐसी दुकानों की आकस्मिक जाँच की जायेगी और आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों के तहत उनके विरूद्ध दांडिक कार्यवाही की जायेगी