बंगलूरू में तलाकशुदा आईपीएस दंपती के बीच विवाद उस समय सुर्खियों में आ गया, जब बच्चों से मिलाने की मांग को लेकर एसपी पूर्व पत्नी के घर के बाहर धरने पर बैठ गए। यह विवाद रविवार देर शाम हुआ, जब कलबुर्गी में आंतरिक सुरक्षा विभाग में एसपी अरुण रंगराजन वसंत नगर अपनी पूर्व पत्नी इलाकिया करुणागरण घर सादे कपड़ों में पहुंचे थे।
होम गार्ड्स में डिप्टी कमांडेंट इलाकिया ने जब उन्हें बच्चों से नहीं मिलने दिया तो वह घर के बाहर धरने पर बैठ गए। काफी हंगामे के बाद रंगराजन को उनके दोनों बच्चों से मिलने दिया गया। इसके बाद इलाकिया ने पुलिस को बुलाया और पूर्व पति पर उनसे झगड़ा करने का आरोप लगाया।
इस पुलिस भी दुविधा में फंस गई कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर कैसे कार्रवाई करे। इस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से जाने को कहा। हालांकि रंगराजन वहां से जाने को तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा कि वह कोई हंगामा नहीं कर रहे हैं। मीडिया भी काफी देर से यहां है क्या उन्होंने पूर्व पत्नी से कोई झगड़ा किया है। रंगराजन ने बताया, हमारा प्रेम विवाह हुआ था।
हम दोनों छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात थे, जहां हमने शादी की। एक साल बाद ही हमारे बीच मतभेद होना शुरू हो गया। इसके बाद हमने कर्नाटक कैडर में लौटने का फैसला किया और यहां आकर हमारे बीच तलाक हो गया।