प्रतिनिधि भूल गए वादा, पानी की समस्या को लेकर आंदोलन आज से


विधानसभा चुनाव में जनप्रतिनिधियों के द्वारा पानी की समस्या को खत्म करने के लिए 12 पंचायत के लोगों को आश्वासन दिया था। लेकिन एक साल बीतने के बाद भी जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों को दिए गए आश्वासन का ध्यान नहीं हैं। जिसकी वजह से रामपुरकलां क्षेत्र के 12 पंचायत के लोग ठंड में भी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन उनकी समस्या के समाधान के लिए न तो प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा ध्यान दिया जा रहा है, और न ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा। जिसके चलते ग्रामीण किसान मंच एवं जन संघर्ष समिति रामपुरकलां के सयुक्त तत्वावधान में सोमवार से इमली चौक पर अनिश्चित कालीन आंदोलन करेंगे।

क्षेत्र की 12 पंचायतों के ग्रामीण किसान मंच एवं जन संघर्ष समिति रामपुरकलां महेश पंसारी, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, रामकुमार शर्मा उर्फ मुन्ना, महाराज सहित 10 फरवरी सोमवार अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे। वहीं मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सबलगढ़ को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें कृषि उत्पादन के लिए नहर, स्टॉप डैम, पेयजल समस्या, किसान सम्मान निधि राशि को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।