ओडिशा में विधायक ने दिखाई मानवता, गर्भवती महिला को कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल


ओडिशा में एक विधायक की मानवता उस समय देखने को मिली जब उन्होंने एक गर्भवती महिला को चारपाई के मदद से कंधे पर लादकर 6 किमी पैदल चले और फिर अपनी गाड़ी में बैठाकर उसे अस्पताल पहुंचाए। दरअसल ओडिशा के नबरंगपुर मनहर रंधारी अपने विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ गांव में दौरे पर गए थे। तभी मौदिलपुर क्षेत्र के कुसुमखुंती गांव के जेमा बेहरा को प्रसव पीड़ा हो रही थी।


परिवार वालों ने महिला को निकटतम अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस को बुलाया लेकिन गांव की सड़क खराब होने की वजह से एम्बुलेंस घर तक नहीं पहुंच पाई। इस बात की खबर विधायक को लगी तो वह गांव पहुंच गए और अपने साथियों की मदद से चारपाई पर बैठाकर महिला को 6 किमी दूर पैदल चले और फिर अपनी गाड़ी में बैठाकर अस्पताल छोड़ा। 


रंधारी ने कहा है कि यह असाधारण नहीं था। लोगों के प्रतिनिधि होने के नाते मैं उनके कठिन समय में साथ रहा। विधायक ने बाद में अपनी कार से महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां महिला को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बता दें कि इससे पहले पिछले महीने माओवाद प्रभावित मलकानगिरी जिले में एक डॉक्टर और उनकी टीम ने एक गर्भवती महिला को सरकारी अस्पताल में लाने के लिए 30 किमी की दूरी पैदल तय की थी। क्योंकि गांव में एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी थी।