हमें न्याय चाहिए...कहकर नीतीश के घर के सामने रोया नौजवान, तेजस्वी बोले- कहीं नहीं हो रही सुनवाई

पटना
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को एक ट्वीट के जरिए एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधा है। राज्य सरकार के सुशासन के दावों पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव ने एक विडियो ट्वीट किया है जो कि कथित रूप से नीतीश कुमार के पटना स्थित आवास के बाहर शूट किया गया है। तेजस्वी ने जो विडियो ट्वीट किया है, उसमें एक नौजवान सीएम आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश करता दिख रहा है।



 


तेजस्वी ने रविवार को इस विडियो को ट्वीट करते हुए लिखा,'इंसाफ़ के लिए देखिए कैसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश जी के आवास के बाहर एक युवा आत्मदाह करने की कोशिश कर रहा है? बिहार की बदहाल शिक्षा,स्वास्थ्य और विधि व्यवस्था से आमजन त्रस्त है। बेरोजगार बेहाल हैं। ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार चरम पर है। शासन-प्रशासन में कहीं कोई सुनवाई नहीं।' तेजस्वी ने जो विडियो ट्वीट किया है, उसमें एक नौजवान शख्स 'हमें न्याय चाहिए-हमें न्याय चाहिए कहते हुए रोता नजर आ रहा है।'


दिल्ली चुनाव में आरजेडी-जेडीयू ने की जोर आजमाइश
तेजस्वी यादव का यह ट्वीट उस वक्त आया है, जबकि बीते दिनों दिल्ली के चुनाव में जेडीयू और आरजेडी अलग-अलग गठबंधनों के हिस्से बनकर आमने-सामने रह चुके हैं। दिल्ली चुनाव में दोनों दलों ने अपने अपने सहयोगियों के साथ कई सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। इन चुनावों के दौरान ही नीतीश कुमार द्वारा दिल्ली के लोगों के बीच बिहार सरकार की उपलब्धियां बताने को लेकर आरजेडी ने सरकार पर कटाक्ष किया था।