छठी जेपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 2016 में आयोजित किया गया था एग्जाम


छठी जेपीएससी के मुख्य परीक्षा का परिणाम शनिवार को प्रकाशित कर दिया गया। प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में सफल 6,103 अभ्यार्थी के आधार पर ही रिजल्ट जारी किया गया है। हालांकि मुख्य परीक्षा में संशोधित रिजल्ट यानि 34, 634 अभ्यार्थी के आधार पर परीक्षा ली गयी थी, लेकिन कोर्ट ने पहले परिणाम को ही सही माना और उसके आधार पर ही रिजल्ट प्रकाशित करने का निर्देश जेपीएससी को दिया था। 18 दिसंबर 2016 को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। 28 जनवरी 2019 से मुख्य परीक्षा ली गई थी। रिजल्ट आयोग के वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर देखा जा सकता है। आयोग के मुताबिक, साक्षात्कार के संबंध में सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी।


20 वर्ष में सिर्फ पांच सिविल सेवा परीक्षा
झारखंड लोक सेवा आयोग के गठन के 20 वर्ष हो चुके हैं। लेकिन अभी तक सिर्फ पांच सिविल सेवा परीक्षा हो सकी है। सिक्स की प्रक्रिया अभी चल रही है। फर्स्ट और सेकेंड सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगने पर पहले निगरानी ब्यूरो द्वारा जांच की गई थी। बाद में इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। अभी जांच पूरी नहीं हो सकी है। जेपीएससी द्वारा आयोजित दर्जनभर परीक्षाओं की जांच चल रही है।


छठी जेपीएससी...



  • 326 पद पर होनी है बहाली 

  • 2015 में छठी जेपीएससी परीक्षा के लिए निकाला गया था विज्ञापन 

  • 2016 में हुई थी पीटी परीक्षा 

  • 23 फरवरी 2017 में जारी किया गया था पीटी रिजल्ट 

  • 11 अगस्त 2017 में जारी हुआ था पहला संशोधित रिजल्ट 

  • 6 अगस्त 2018 में जारी हुअा था दूसरा संशोधित रिजल्ट 

  • फरवरी 2019 में हुआ था मेंस