यहां पिंजौर के मढ़ावाला इलाके में स्कूल बस में 4 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। पूछताछ के बाद आरोपी बस ड्राइवर 22 वर्षीय धनंजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कल उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
हैरानी की बात ये है कि जब बच्ची के साथ यह घटना हुई, तब बस में चार अन्य लोग भी मौजूद थे। जब इन चारों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस ने इन चारों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है।
बच्ची मौसी के साथ रहकर बद्दी के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। पुलिस ने बताया कि बच्ची शुक्रवार को स्कूल गई थी। दोपहर छुट्टी के वक्त बच्ची आधा घंटा देरी से घर पहुंची। घर आने के बाद बच्ची ने बताया कि निजी अंग में दर्द होने की शिकायत की।
मौसी ने कारण पूछा तो बच्ची ने बताया कि उसके साथ स्कूल बस में गलत काम किया है। इसके बाद परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी।