2018 में 1500 करोड़ रुपए की हेरोइन तस्करी के मामले में गुजरात एटीएस ने तीन को किया गिरफ्तार


गुजरात एटीएस ने 1,500 करोड़ रुपए कीमत की हेरोइन तस्करी के 2018 के मामले में कच्छ जिले के विभिन्न हिस्सों से सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले के तार पाकिस्तान से जुड़े थे। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान में शोधित 188 किलोग्राम हेरोइन अगस्त 2018 में समुद्र के रास्ते गुजरात के मांडवी तट पर पहुंची।


आरोपी उसे बाद में पंजाब के अमृतसर ले गए। उन्होंने बताया कि जनवरी 2019 में पंजाब से जब्त की गई 188 किलोग्राम हेरोइन पाकिस्तान से आयी 500 किलोग्राम हेरोइन की खेप का हिस्सा थी। उसकी कीमत 1,500 करोड़ रुपए आंकी गई थी


जांच के बाद गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने तीन लोगों..रजाक आदम सुमरा, करीम सिराज और सुनील बरमासे को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि गुजरात एटीएस ने अगस्त 2018 में महज पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद करने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया था।


उसी के बाद इस रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि लगभग 188 किलोग्राम पाकिस्तान हेरोइन जो कि अगस्त 2018 में समुद्र के रास्ते गुजरात के कच्छ जिले के मांडवी तट पर पहुंचा था। जहां से उसे पंजाब के अमृतसर भेजा गया था।